लखनऊ: राजधानी में बिहार के मोस्टवांटेड माफिया वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की दिनदहाड़े हत्या कर सनसनी फैलाने वाले फिरदौस का तो पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है. लेकिन, मुकदमे में नामजद बिट्टू जायसवाल को सोमवार को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बिट्टू ने दावा किया है कि फिरदौस तो सिर्फ मोहरा था, हत्या की स्क्रिप्ट तो उसकी पत्नी प्रियंका ने लिखी थी. बारीकी से गोरख की रेकी, उसके खास लोगों को अपने साथ लाना और फिर हत्या की तारीख को लॉक करना ये सब प्रियंका ने फिरदौस के साथ मिलकर तय किया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्टू ने पूछताछ में बताया है कि प्रियंका जिससे उसने शादी की थी, वो गोरख ठाकुर की खून की प्यासी थी. वह किसी भी हाल में गोरख को मारना चाहती थी. इसे उसने अपना मकसद बना लिया था. हालांकि, वो कई बार उसे ऐसा करने से रोकता था. लेकिन, फिरदौस के डर से खुलेतौर पर विरोध नहीं कर सका था.
बिट्टू ने बताया कि 2019 में गोरख जब अपने इलाज के लिए खुसबुन तारा के साथ दिल्ली गया था, तभी गोरख को बिना बताए बिहार में उसके पास आ गई थी. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की थी. इसके कुछ दिन बाद ही प्रियंका फिरदौस से मुलाकात करने लगी थी. इस दौरान दोनों ने मिलकर गोरख ठाकुर की हत्या करने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी थी.
फिरदौस करीबी था गोरख के परिवार में, उसी से कराई रेकी
बिट्टू ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि प्रियंका लगभग 9 साल तक गोरख ठाकुर के साथ रही थी. उसे गोरख के हर ठिकाने व करीबियों की जानकारी थी. उसने फिरदौस द्वारा पहले से ही गोरख के पास सेट किए गए लोगों की मदद से कुछ और लोगों को अपने साथ मिला लिया और हत्या के एक महीने पहले से ही रेकी करने लगे थे. जिसे 25 जून को अंजाम दिया था.