लखनऊ:दोबारा सूबे में सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. प्रदेश के विकास को लेकर एक तरफ जहां रोडमैप तय करते हुए योजनाओं को शुरू करने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर भी बड़े काम किए जा रहे हैं. वहीं, माफियाओं की कमर तोड़ने को पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. साथ ही बुलडोजर की रफ्तार भी तेज हो गई है. बीते 25 मार्च को शपथ लेने के बाद पिछले करीब 23 दिनों में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सबसे पहला फैसला उन्होंने 26 मार्च को मुफ्त राशन योजना की मंजूरी कैबिनेट बैठक करके दी. साथ ही 100 दिन की सभी विभागों की कार्ययोजना बनाते हुए एजेंडा तैयार किया गया. इसके अलावा अपराधियों से लेकर भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया गया और अफसरों पर भी कार्रवाई की गई.
योगी 2.0 में CM के बड़े फैसले, जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई - Big decisions of CM Yogi Adityanath
दोबारा सूबे में सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. प्रदेश के विकास को लेकर एक तरफ जहां रोडमैप तय करते हुए योजनाओं को शुरू करने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर भी बड़े काम किए जा रहे हैं.
Lucknow latest news etv bharat up news CM के बड़े फैसले CM Yogi Adityanath जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई Big decisions of CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बड़े फैसले और कार्रवाई
- - मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा.
- - सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्धता कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है.
- - ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश.
- - दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के साथ फिर से आयोजित होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट
- -100 दिन में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी.
- - भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड.
- - सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली.
- - पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है. जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे.
- - मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे. एंटी रोमियो स्क्वाड वापस शुरू किया गया.
- - मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन की शुरुआत, हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.
- - अयोध्या,मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठके की.
- - योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया.
- - लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए डीएम औरैया सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया.
- - पेपर लीक होने के आरोप में बलिया के DIOS को सस्पेंड व अरेस्ट किया गया.
- - पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चला.
- - मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए हैं.
- - योगी सरकार ने युवाओं को हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने की कार्रवाई शुरू की.
- - योगी सरकार ने दो अप्रैल को प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की.
- - यूपी में होमगार्ड के 20% पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी और यह प्रक्रिया 100 दिन में शुरू होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप