लखनऊ: संभल में महिलाओं के धरने पर जाने और तकरीर करके लौटने के बाद मौलाना तौकीर रजा खान पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके बाद उनकी पार्टी हरकत में आ गई है.
मौलाना तौकीर रजा पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: वसीम रिजवी - उत्तर प्रदेश समाचार
मौलाना तौकीर रजा पर लोगों को भड़काने के साथ ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.
मौलाना तौकीर रजा खां.
इसे भी पढ़ें:- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन
इसको लेकर गुरुवार को पार्टी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बरेली और मुरादाबाद जिले के कई पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक की वजह और समय अभी नहीं बताया गया है. मगर माना जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा खां पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.