लखनऊ :केंद्र सरकार की पैंतालीस दिन अथवा उससे ज्यादा दिन की अस्थाई नौकरियों में भी पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण (Reservation in temporary jobs) का लाभ मिलेगा. केंद्र की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दोहराया जाता है कि केंद्र सरकार की 45 दिन से अधिक की अस्थाई नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था लागू रहेगा. सरकार ने सभी मंत्रालयों के विभागों को सख्ती के साथ इसका अनुपालन करने के लिए भी कहा है. सरकार के इस फैसले पर हमने कुछ छात्र-छात्राओं और विशेषज्ञ से बात की. जानिए वह इसे लेकर क्या कहते हैं.
संविदा कर्मियों का हो रहा शोषण : लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र विनीत कुमार यादव कहते हैं 'भारत एक लोक कल्याणकारी देश है. इसमें संविदा की नौकरी तो होनी ही नहीं चाहिए. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अब मंत्रालयों में संविदा की भर्तियां हो रही हैं. संविदा कर्मी के रूप में भर्ती हो रहे लोगों का एक तरह से शोषण हो रहा है. आगे चलकर यही लोग परमानेंट किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करते हैं. उनकी कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं होती है. तमाम तरह की दिक्कतें हैं. प्राइवेट सेक्टर का हाल सभी को पता है. नियमित कर्मचारियों की पुरानी पेंशन भी बहाल नहीं कर रही है. जिस आरक्षण की बात हो रही है, वह संविदा कर्मियों को पहले भी मिलता रहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है. इसे सिर्फ दोबारा अधिसूचित किया गया है. एक प्रतिशत लोगों को भी इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलने वाला है.' एक अन्य छात्र आशुतोष सिंह कहते हैं 'पूर्व में जहां जनगणना की बात थी, अभी उस विषय में भी कुछ नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की संविदा नौकरियों में भी यदि आरक्षण हो रहा है, तो यह बहुत गलत है.'
लखनऊ विश्वविद्यालय की ही छात्रा स्तुति कहती हैं 'मेरी नजर में यह आरक्षण इतना भी ठीक नहीं है. पहले से ही काफी आरक्षण दिया जा रहा है. यदि आर्थिक आधार पर यह आरक्षण दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता.' एक अन्य छात्रा अंजलि स्तुति की बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं 'यह आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता, तो उसका समर्थन किया जा सकता था. उदाहरण के लिए यदि हमारे पिता को आरक्षण मिल गया, उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान हो गया. अब उसी आधार पर हमें आरक्षण क्यों मिलना चाहिए, बिना यह विचार किए हुए कि मैं इस योग्य हूं भी या नहीं. भले हममें प्रतिभा न हो, लेकिन हमें आरक्षण मिले जा रहा है. जिनके पास प्रतिभा है, वह पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं. अब इसकी वजह से उनका संघर्ष और बढ़ जाएगा.'