लखनऊ:सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड संक्रमित मरीजों को अब रेमडेसिविर इंजेक्शन को बाहर से नहीं खरीदना पड़ेगा. सीएम योगी के निर्देश पर राजधानी के सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप भेजी गई है. यह इंजेक्शन मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
निःशुल्क उपलब्ध होगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
कोविड कमांड सेंटर लखनऊ के इंचार्ज डॉ. सुमित महाराज ने बताया कि अब किसी भी सरकारी अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी अस्पतालों को इंजेक्शन की बड़ी खेप भेजी गई है. इससे रेमडेसिविर की समस्या दूर हो जाएगी और जरूरतमंदों को राहत मिलेगी. कहा कि यह इंजेक्शन जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.