लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को पांच अवैध निर्माण सील कर दिए. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह व अन्य द्वारा आर्यन होटल, मोहान रोड थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण किया गया है. सुधीर त्रिपाठी एवं अंजनी त्रिपाठी व अन्य द्वारा मोतीझील कालोनी, मेडो हाॅस्पिटल के बगल में मोहान रोड, थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया गया. दोनों को ही सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि एनुदृदीन अहमद की ओर से थाना-बाजारखाला के भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे करीब 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना नक्शे के निर्माण कराया गया था. यह निर्माण भी सील कर दिया गया.