उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न - एसोसिएशन

आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव में सतीश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है और विनोद कृष्ण सिंघल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. चुनाव कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुड़े तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे.

आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

By

Published : Jan 31, 2021, 2:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार के दिन आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में सतीश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है, तो वहीं विनोद कृष्ण सिंघल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में 25 सदस्यों की नियुक्तियां की गई है. कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुड़े तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे.


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव कराए गए. एसोसिएशन के चुनाव में चुनाव अधिकारी विनोद चंद्र अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को संपन्न कराया गया है. चुनाव के दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के साथ कई पदों पर लोगों की नियुक्तियां की गई हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे. अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि 1948 में एसोसिएशन की स्थापना की गई थी. तब से निरंतर हर दूसरे साल संगठन के व्यापारियों की आम राय के साथ चुनाव संपन्न कराए जाते हैं.


इन लोगों को बनाया गया एसोसिएशन का पदाधिकारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव कराए गए हैं. एसोसिएशन के इस चुनाव में 25 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें अध्यक्ष सतीश अग्रवाल पद पर चुने गए हैं. विनोद कृष्ण सिंगल, मनीष अग्रवाल, रमाशंकर वर्मा, दिनेश मित्तल समेत 4 लोगों को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है. महामंत्री सुनील चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल को बनाया गया है. साथ ही राकेश बंसल और सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को मंत्री पद के लिए नियुक्त किया गया. प्रचार मंत्री के रूप में पवन गुप्ता व दलजीत सिंह सेठी को अंतरिम ऑडिटर बनाया गया है. रवि अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष कंसल, मो० मोहतसिन खान, संजय अग्रवाल, आशू अग्रवाल, कमल गर्ग, देवेश गर्ग, सुमित अग्रवाल, सुनील वर्मा, कपिल सिंघल, शब्बर इच्छा को सदस्य बनाया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details