लखनऊ: अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन व कारखाना मंडल उत्तर रेलवे का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव अधिकारी ध्रुवदेव ने 15 पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
लखनऊ: रेलवे उपकरण के अभाव से जूझ रहा ओबीसी वर्ग, ईमानदारी से कर रहा काम - रेलवे उपकरण के अभाव से जुझ रहा ओबीसी वर्ग
अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन का उत्तर रेलवे का वार्षिक चुनाव चारबाग में संपन्न हुआ. चुनाव अधिकारी के रूप में ध्रुवदेव ने 15 पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की. कारखाना मंडल उत्तर रेलवे में दलजीत सिंह मंडल अध्यक्ष के रूप में चुना गये. शिवपूजन यादव को लखनऊ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया.
कारखाना मंडल उत्तर रेलवे में दलजीत सिंह मंडल अध्यक्ष चुने गये. शिवपूजन यादव को लखनऊ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया. मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया है. वह अपने संगठन को मजबूती देने के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे.
ओबीसी वर्ग रेलवे कर्मचारी रेलवे विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के रिजर्वेशन की संख्या में कमी आती जा रही है. इसके लिए वह लगातार संघर्षशील रहेंगे. लखनऊ कारखाना मंडल के अध्यक्ष शिवपूजन यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे में 60 से 65 फीसदी रेलवे कर्मचारी कार्यरत हैं. यहां कर्मचारी बिना उपकरण के पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं.