लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तरफ से साइकिल रैली निकाली गई. रैली का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण और साइकिल चलाने के लिए लोगों को प्ररित करना है. बताते चलें कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर लखनऊ में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने किया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष में निकाली गई साइकिल रैली - सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर निकाली गई रैली
राजधानी में शुक्रवार को 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय' की तरफ से साइकिल रैली निकाली गई. रैली का आयोजन सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया.
साइकिल रैली कॉलेज से निकलकर कपूरथला होते हुए निशातगंज,आईटी चौराहा, चौक परिवर्तन चौराहा तक पहुंची. इस रैली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया गया. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी ने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. नेताजी की जयंती से एक दिन पहले जागरुकता रैली निकाली गई है. इस रैली में आम जनमानस को यह संदेश दिया है कि वह साइकिल का उपयोग करें. साइकिल के उपयोग से आप स्वच्छ वातावरण हासिल कर सकते हैं. रैली में 70 से अधिक छात्राएं व शिक्षक शामिल हुए हैं.