लखनऊ.राजधानी में बुधवार को ईटीवी भारत ने एमएक्स प्लेयर (Mx player) पर रिलीज 'भूख दी वॉर' वेब सीरीज के स्टार कास्ट विष्णु, सुफीयान अली और सिद्धार्थ श्रीवास्तव से बातचीत की. 24 अगस्त को यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई.
इसकी शूटिंग लखनऊ के अलावा बख्सी का तालाब और इंटौजा में हुई है. सभी एक्टर्स ने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बन जाएगी तो हम जैसे लोकल कलाकार को एक्टिंग का एक प्लेटफार्म मिलेगा. हमारी सरकार की यह एक अच्छी पहल है.
सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि कम बजट में बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है बशर्ते स्टोरी की थीम अच्छी हो. जिस तरह से ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता बढ़ती जा रही है, उस पर रोक लगानी चाहिए क्योंकि बच्चे भी आजकल मोबाइल चलाते हैं. इनपर बुरा असर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बनेगी तो यहां के लोकल कलाकार को एक प्लेटफार्म मिलेगा.
यह भी पढ़ें :मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार
भूख दी वॉर वेब सीरीज के लेखक निर्देशक महमूद खान की प्रथम वेब सीरीज जो एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर रिलीज हुई है. इसकी कहानी संपूर्ण भारत की कहानी है. कम पैसों में अच्छी रचना कैसे की जा सकती है, ये महमूद खान ने वेब सीरीज (web series) का निर्माण कर साबित किया है.
यह वेब सीरीज 7 पार्ट्स में एमएक्स प्लेयर (MX player) पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं. इसकी कहानी सम्पूर्ण भारत की कहानी है. गांव में किस तरह भ्रष्टाचार होता रहता है, शिक्षा, सरकारी स्कूल व विद्यार्थियों के मिड डे मील तक के फैले हुए भ्रष्टाचार को लेखक निर्देशक महमूद खान ने बहुत ही बख़ूबी से निभाया है.
निर्देशक ने कहानी के माध्यम से गांव मे रहने वाले नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों को समझाने और अपने मताधिकार से अपने गांव के विकास के रास्ते को खोलने के लिए उचित उम्मीदवार को चुनने के लिए जागरूक करने का काम किया है.
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई 'भूख दी वॉर' न्यू वेब सीरीज निर्देशक के रूप मे महमूद खान का काम बोलता है. उन्हों कम बजट में इस तरह की फिल्म बना के यह साबित कर दिया है कि यदि आप की कहानी में दम है तो आप नए कलाकारों को लेकर भी कम बजट में निर्माण कर सकते हैं.