वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राएं विश्वविद्यालय के सिंह गेट पर धरने पर बैठी है. मामला छेड़खानी के आरोपी प्रोफ़ेसर की बहाली से जुड़ा है. छात्राएं विश्वविद्यालय के सिंह गेट पर धरने पर बैठी और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बीएचयू की छात्राओं ने किया प्रदर्शन
- सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्राओं ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
- धरने की सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची गई है और छात्राओं समझाने का प्रयास किया.
- जंतु विभाग के प्रोफ़ेसर के ऊपर एजुकेशनल टूर के दौरान छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया था.
- कमेटी ने उन्हें दोषी भी पाया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर को बहाल कर दिया है.
- इससे छात्राएं नाराज होकर धरने पर बैठ गई हैं.
- छात्राओं ने प्रोफेसर को बर्खास्त करने के साथ ही फिर से कमेटी गठित करने की मांग की है.