उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

'बिहार में का बा' के बाद अब नेहा राठौर का 'यूपी में का बा' गाना (Neha Rathore UP Mein Ka Ba Song) जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने गाने में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है. उनके इस गाने को भोजपुरी अभिनेता का गाना 'यूपी में सब बा' के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

नेहा राठौर का नया गाना
नेहा राठौर का नया गाना

By

Published : Jan 17, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 12:57 PM IST

पटना/ लखनऊ:भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर (Bhojpuri Singer Neha Rathore) का बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' काफी सुर्खियों में था. अपने गाने में राजनीतिक और सामजिक मुद्दों को मजाकिया अंदाज में गाकर सरकार पर कटाक्ष के लिए जाने जानी वाली नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा (Neha Rathore target Yogi Government) है. नेहा राठौर ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'यूपी में का बा..बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा' गाया है. नेहा सिंह राठौर ने रविवार की सुबह ट्विटर पर इसे शेयर किया है. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी बोले-सपा ने दंगाइयों को बांट दिए टिकट...

नेहा राठौर इस गाने में लाल और पीले रंग की साड़ी पहनी हुई हैं, साथ ही टिकुली-बिंदी भी है. उन्होंने अपने गाने में यूपी में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का भी जिक्र किया है. नेहा अपने व्यंग्य से जनता की पीड़ा बता रही हैं. गीत की शुरुआत बाबा के दरबार से होती है. 'बाबा के दरबार बा.. खत्तम रोजगार बा.. हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा, कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलार बा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा..' उन्होंने गीत का अंत 'जिंदगी झंड बा, पर फिर भी घमंड बा!' पंक्ति से किया है.

दरअसल, नेहा राठौर के इस गाने को भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रविकिशन के 'यूपी में सब बा' शीर्षक वाले गाने का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. रविकिशन ने अपने गीत में भोजपुरी मतदाताओं को लुभाने के लिए आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. रवि किशन के गाने की पंक्तियों में 'योगी के सरकार बा, विकास के बहार बा, सड़क के जाल बा, काम बेमिसाल बा, अपराधी के जेल बा, बिजली रेलम रेल बा, कोरोना गइल हार बा, यूपी में सब बा है. उनके इन सभी दावों पर पलटवार करते हुए राठौर ने गाना गाया है.

ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे तमन्ना हाशमी, कहा- 'हराकर ही दम लूंगा'

बता दें कि नेहा राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गईं और वो अब इन दिनों लोकगीत गा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर बिहार में का बा से छा गईं थी. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details