उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को खूब पंसद आ रहा यह गाना... - रोमांटिक भोजपुरी सांग

भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार समर सिंह (Samar Singh) और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'पलंगिया कइले बा पागल' (Palangiya Kaile Ba Pagal) रिलीज हो चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. गाने को समर सिंह ने अनुपमा यादव (Anupama Yadav) के साथ गाया है.

पलंगिया कइले बा पागल.
पलंगिया कइले बा पागल.

By

Published : Jul 2, 2021, 8:14 AM IST

लखनऊःभोजपुरी (Bhojpuri) के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की बोल्ड जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे कामयाब जोड़ियों में गिनी जाती है. अब तक इनके जितने भी गाने आए हैं, सभी ने मिलियंस में व्यूज क्रिएट किए हैं. अब समर सिंह और आकांक्षा दुबे की बोल्ड और हिट जोड़ी ने अपने नए गाने 'पलंगिया कइले बा पागल' (Palangiya Kaile Ba Pagal) के द्वारा धमाल मचा दिया है.

इस गाने ने कुछ ही घन्टों में काफी व्यूज मिल गए हैं. गाने में आकांक्षा दुबे ने अपनी अदाओं से सभी को पागल बना दिया है. लोग इस भोजपुरी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस नए भोजपुरी गाने को समर सिंह और अनुपमा यादव ने गाया है और गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. इसका मधुर संगीत श्याम सुंदर ने तैयार किया है.

पलंगिया कइले बा पागल गाने का एक सीन.

इसे भी पढ़ें- मोनालिसा ने 'बारिश बन जाना' पर किया धमाकेदार डांस, फैंस कर रहे तारीफ

समर सिंह और आकांक्षा दुबे का भोजपुरी गाना 'करवटिया' (Karwatiya) रिलीज हुआ था. इस गाने में भी दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देखने को मिली थी. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे गानों में अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक के लिए जानी ही जाती हैं. इस गाने में उनके बेहद मनमोहक दृश्य समर सिंह के साथ फिल्माए गए हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक सीन को भी मात दे रहे हैं. एक्ट्रेस अपने अलग-अलग लुक में हर एक भोजपुरी दर्शक की सांसें अटका दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details