हैदराबादः बिग बॉस (Bigg Boss) में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भी नाम शामिला है. इस खबर के बाद से एक्ट्रेस (Actress) लगातार चर्चा में हैं. इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके फैंस बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में अब उनका एक और वीडियो रील सामने आया है. इसमें वो एक गाने पर ऐसे डांस मूव्स दिखा रही हैं कि लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. उनका ये वीडियो इस समय लाइमलाइट में है. इस वीडियो पर एक्टर दिनेश लाल यादवा 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav ' Nirahua') ने भी कमेंट करते हुए लिखा ‘जियो शेरनी जीत के आना’.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं. जो उनके हर पोस्ट को इतना वायरल कर देते हैं कि हर जगह अक्षरा का ही नाम दिखने लगता है. अब उनका एक और वीडियो रील सामने आया है. इसमें वो एक गाने पर ऐसे डांस मूव्स दिखा रही हैं कि लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. उनका ये वीडियो इस समय लाइमलाइट में है, जिसमें वो कई और साथियों के साथ डांस कर रही हैं. इस पर एक्टर दिनेश लाल निरहुआ ने भी कमेंट करते हुए लिखा ‘जियो शेरनी जीत के आना’.