उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मलिहाबाद में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू - उत्तर प्रदेश में शूटिंग

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग की शुरुआत हुई है. मलिहाबाद देश में आम के बागानों के लिए जाना जाता है. अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के चलते जनपद में स्थानीय कलाकारों को मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

भोजपुरी फिल्म.
भोजपुरी फिल्म.

By

Published : Nov 18, 2020, 6:09 PM IST

लखनऊ:आमों के लिए मशहूर मलिहाबाद की सरजमीं पर अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग की शुरुआत हुई है. मलिहाबाद के हरे भरे आम के बागानों में भोजपुरी सुपरस्टार शूटिंग करते नजर आएंगे.

नये कलाकारों को मिलेगा अवसर
अपनी माटी से जुड़े नये कलाकारों के लिए भोजपुरी फिल्मों में अपार अवसर मिल रहे हैं. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमणि सिंह ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों मे पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को काम मिल रहा है.

कलाकारों के संघर्ष की कहानी
भोजपुरी फिल्म 'बब्लू संग बबली' के निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी यह फिल्म शुद्ध मनोरंजन के साथ ही नये कलाकारों के इण्ड्रस्टी में संघर्ष को बयां करेगी.

मलिहाबाद में होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म का निर्देशन कर रहे दीपक सिंह ने बताया बुधवार से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ और मलिहाबाद में की जाएगी.

कलाकारों का रहा अहम रोल
फिल्म में मनमोहन तिवारी, संजय पाण्डेय, नन्दनी वर्मा, कल्याणी झा, ग्लोरी मोहन्ता, शिवांगी शाही, विनोद मिश्रा एवं बाल कलाकार ऐश्वर्या तिवारी आदि अहम रोल में रहेंगे.

फिल्म कलाकारों ने प्रदेश सरकार को कहा धन्यवाद
निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि यूपी सरकार और यहां के लोगों के विशेष शुक्रगुजार हैं, क्योंकि सभी के सहयोग के बिना फिल्म निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुये बुधवार से शूटिंग शुरू की जाएगी.

दर्शकों से आगामी फिल्म देखने की अपील
निर्माता संजीव कुमार ने दर्शकों से अपनी आगामी फिल्म 'दलदल' देखने की अपील की. उनकी यह फिल्म अगले साल जनवरी महीने में रिलीज हो रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ की सुंदरता पर दाग बनी अवैध होर्डिंग्स, अफसर नहीं करते कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details