उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइट-कैमरा-एक्शन से गूंजा अस्सी घाट, 'हर-हर गंगे' की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़ - har har gange movie

वाराणसी के अस्सी घाट में आज-कल भोजपुरी फिल्म 'हर-हर गंगे' की शूटिंग की जा रही है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

ETV BHARAT
हर-हर गंगे

By

Published : Apr 22, 2022, 6:45 PM IST

वाराणसी: धर्म नगरी काशी केवल गंगा आरती के लिए ही नहीं, बल्कि शूटिंग के नजरिए से भी कई डायरेक्टर्स की पहली पसंद है और यहां समय-समय पर लाइट कैमरा एक्शन की गूंज भी सुनाई देती है. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के अस्सी घाट से सामने आया है, जहां पर आज-कल भोजपुरी फिल्म 'हर-हर गंगे' की शूटिंग की जा रही है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है.

दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ तमाम भोजपुरी कलाकार इन दिनों काशी के अस्सी घाट पर 'हर-हर गंगे' फिल्म की मुहूर्त सूट करने के लिए पहुंचे. कड़ी धूप में पूरे विधि विधान से पूजन पाठ के बाद फिल्म का मुहूर्त शूट हुआ. वहीं, अस्सी घाट पर अचानक अपने पास सुपर हिट भोजपुरी फिल्म कलाकार पवन सिंह को देखकर हर कोई हैरान रह गया और इसके बाद एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोग शूटिंग सेट पर पहुंचने लगे.

हर-हर गंगे

यह भी पढ़ें-पर्यटन से मज़बूत होंगे मॉरीशस से रिश्ते: सीएम योगी

फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने बताया कि फिल्म का नाम हर हर गंगे है. इसके डायरेक्टर चंदन उपाध्याय और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा है. एक्टर ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि इस फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग बनारस के कई जगहों पर हुई है और हमें महादेव की नगरी में आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद ही है कि आज भोजपुरी फिल्में पूरे देश में पसंद की जा रही है. आपको बता दें कि फिल्म गंगा सफाई अभियान के ऊपर निर्धारित है. गंगा को कैसे साफ किया जाए. ये भी इसमें दर्शाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details