वाराणसी: धर्म नगरी काशी केवल गंगा आरती के लिए ही नहीं, बल्कि शूटिंग के नजरिए से भी कई डायरेक्टर्स की पहली पसंद है और यहां समय-समय पर लाइट कैमरा एक्शन की गूंज भी सुनाई देती है. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के अस्सी घाट से सामने आया है, जहां पर आज-कल भोजपुरी फिल्म 'हर-हर गंगे' की शूटिंग की जा रही है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है.
दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ तमाम भोजपुरी कलाकार इन दिनों काशी के अस्सी घाट पर 'हर-हर गंगे' फिल्म की मुहूर्त सूट करने के लिए पहुंचे. कड़ी धूप में पूरे विधि विधान से पूजन पाठ के बाद फिल्म का मुहूर्त शूट हुआ. वहीं, अस्सी घाट पर अचानक अपने पास सुपर हिट भोजपुरी फिल्म कलाकार पवन सिंह को देखकर हर कोई हैरान रह गया और इसके बाद एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोग शूटिंग सेट पर पहुंचने लगे.