हैदराबादः भोजपुरी गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) का गाया हुआ भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'सईयां मारे ला गड़हिया में गरईया मछरी' (Garaiya Machhari) हाल ही में रिलीज हुआ है. इस शानदार गाने में एक्ट्रेस पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) के डांस ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. इसकी सफलता के बाद इस गाने पर कई सारे इंस्टाग्राम रील्स भी बन चुके हैं. इसी गाने पर गाने की एक्ट्रेस नीलम गिरी ने एक इंस्टा रील बनाया है. जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
भोजपुरी सिनेजगत में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नीलम गिरी के चाहने बहुत हैं. फैंस उनकी एक्टिंग और डांस के फैन हैं. नीलम गिरी के फैंस उनके हर वीडियो और फोटो पर खूब प्यार बरसाते है. अब उनका गाना 'गरईया मछरी' पर जो डांस वीडियो सामने आया है इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है. डेनिम शॉर्ट्स पहने नीलम इसमें काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
वीडियो साभार नीलम गिरी इंस्टाग्राम. नीलम के इस वीडियो रील पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा है कि, आग लगा दी, जीओ, सुपर डांस जैसे कमेंट के साथ दिल वाले सिंबल के साथ कमेंट किया है. इससे पहले नीलम गिरी ने जो वीडियो शेयर किया था. उसमें वो पवन सिंह का गाना (Pawan Singh Song) 'ए हो करेजा' पर गजब के एक्सप्रेशन्स दे रही थी. इसमें उनकी अदाएं तो कमाल की थीं ही, साथ ही उनका लास्ट में आंख मारकर यूं शरमा जाना फैंस को घायल कर गया था.
इसे भी पढ़ें- सावन में पवन सिंह का धमाकेदार गाना, ले लो पुदीना के बाद आया 'पि-लीं पुदीना'...देखें वीडियो
भोजपुरी गाना गरईया मछरी ने यूट्यूब पर धमाका मचाया हुआ है. इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी ने अपना जलवा बिखेरा है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. रवि पंडित ने गाने का निर्देशन किया है.