हैदराबादःभोजपुरी एक्टर, सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का नया गाना खूब धमाल मचा रहा है. खेसारी का नया रोमांटिक 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो' (Othalali Se Mili Energy) ने यूट्यूब से गरदा मचाया हुआ है. रिलीज होते ही यह गाना खूब वायरल हो रहा है. इसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. इससे पहले खेसारी बोलबम गीत से यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं. फैंस उनके सावन गीत को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के नए गाने (Khesari lal yadav New Song) 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो' के वीडियो में रोमांस का जबरदस्त तड़का है. इस गाने को सिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल ने इस गाने को आवाज दी है. वहीं, पवन पांडेय ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच शानदार केमिस्ट्री और रोमांस दिखाया गया है.