उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो, दाल-भात से नाही पलंग हिली हो' - लखनऊ न्यूज

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. खेसारी के नए गाने 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो' (Othalali Se Mili Energy) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह बेहद रोमांटिक सॉन्ग है.

भोजपुरी नया गाना.
ओठलाली से एनर्जी मिली.

By

Published : Aug 8, 2021, 5:34 PM IST

हैदराबादःभोजपुरी एक्टर, सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का नया गाना खूब धमाल मचा रहा है. खेसारी का नया रोमांटिक 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो' (Othalali Se Mili Energy) ने यूट्यूब से गरदा मचाया हुआ है. रिलीज होते ही यह गाना खूब वायरल हो रहा है. इसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. इससे पहले खेसारी बोलबम गीत से यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं. फैंस उनके सावन गीत को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

खेसारी लाल यादव के नए गाने (Khesari lal yadav New Song) 'ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली हो' के वीडियो में रोमांस का जबरदस्त तड़का है. इस गाने को सिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल ने इस गाने को आवाज दी है. वहीं, पवन पांडेय ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच शानदार केमिस्ट्री और रोमांस दिखाया गया है.

भोजपुरी गाना ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली.

इसे भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'बेल पतवा छतवा से तूर लिहा हो' ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

बता दें कि सावन के महीने को देखते हुए खेसारी लाल यादव का बोलबम गाना खूब धूम मचा रहा है. सावन पर उनके गाने हर दिन रिलीज हो रहे हैं. एक्टर इन दिनों भोले की भक्ति में लीन हैं. हाल ही में उनका गाना 'बलम बैरागी' रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर छा गया. इसके अलावा 'जागी जागी महादेव', 'सावन में धली खासी', 'भौजी नाचेतारी बोलबम के गाना पर','जय जय शिव शंकर', 'दुल्हा दे दिहले ड्राईवरवा' और 'नगवा के अगवा' जैसे हिट गानों से खेसारी लाल यादव धमाल मचा चुके हैं.

भोजपुरी गाना ओठलाली के स्वाद से एनर्जी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details