लखनऊ:भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को SGPGI में कराया गया भर्ती - भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव
22:49 April 15
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव को SGPGI में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि बांदा में फिल्म की शूटिंग करने के दौरान भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. निरहुआ यहां 'सबका बाप अंगूठा छाप' की शूटिंग कर रहे थे. निरहुआ के अलावा उनकी टीम के 2 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें :कोरोना की चपेट में आए निरहुआ, रोकी गई फिल्म की शूटिंग
गुरुवार को ट्वीट कर भोजपुरी अभिनेता ने बताया, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच की करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहा हूं. पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें.'