नई दिल्ली: हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की मौत मंगलवार सुबह सफदरजंग अस्पताल में हो गई, जिसके बाद सफदरजंग अस्पताल में लगातार भीम आर्मी के कार्यकर्ता और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे हैं.
हाथरस गैंगरेप केस: भीम आर्मी का प्रदर्शन जारी, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - भीम आर्मी का प्रदर्शन
हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 'योगीराज में किसी की भी बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है. इस मामले में अगर यूपी पुलिस मामला दर्ज करके और डॉक्टर पहले ही रेप पीड़िता को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करा देते तो शायद आज रेप पीड़िता जिंदा होती.' उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'योगी सरकार दलितों की दुश्मन है. योगी सरकार महिलाओं के लिए काम नहीं कर रही है.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'चारों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.'
ईटीवी भारत के सवालों पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
इस दौरान भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ते हुए अंदर घुस गए और इसको लेकर जब ईटीवी भारत ने चंद्रशेखर से सवाल किया तो चंद्रशेखर ईटीवी भारत पर भड़क गए.