उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भीम आर्मी ने बनाई रणनीति

By

Published : Jan 21, 2021, 10:56 PM IST

मोदीनगर के रोरी गांव में आज भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. इसमें त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया.

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भीम आर्मी ने बनाई रणनीति
त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भीम आर्मी ने बनाई रणनीति

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्रिस्तरीय चुनाव से पहले आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके लिए वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैठक कर रहे हैं. इसी के चलते आज मोदीनगर के भोजपुर ब्लॉक के ग्राम रोरी में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

रोरी गांव में हुई बैठक.


जिला सचिव और मीडिया प्रभारी दो पदाधिकारी नियुक्त

भीम आर्मी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अजीत जाटव ने बताया कि भीम आर्मी के संगठन को मजबूत करने के लिए आज मोदीनगर के रोड गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला सचिव और मीडिया प्रभारी दो पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:-सराय रोहिल्ला: 26 जनवरी को लेकर शांति समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन

जिलाध्यक्ष का कहना है कि भीम आर्मी 5 साल से दलित, मुस्लिम समुदाय के साथ ही दबे कुचले लोगों की आवाज उठाती आ रही है. इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही उनका कहना है कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार काम किया जा रहा है.


त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारी में जुटे पदाधिकारी
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद इस बार त्रिस्तरीय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतरने की घोषणा कर चुके हैं. इसी के चलते आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details