लखनऊःआजाद समाज पार्टी के सभी जिला मंडल और राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक बुधवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इस मीटिंग में भीम आर्मी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद ने 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के पदाधिकारियों की घोषणा की. इस दौरान चंद्र शेखर आजाद ने ने कहा भाजपा अपने सत्ता का गलत उपयोग कर रही है. यूपी का कोई भी पीड़ित और शोषित व्यक्ति आजाद समाज पार्टी में शामिल हो सकता है. किसान संगठन का भी हम सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ है जो सताया गया है. किसान संगठन के आंदोलन पर भी चंद्रशेखर ने कहा कि वो उनके साथ हैं और हमेशा ऐसे लोगो के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अपने गांव में नहीं जा पा रहे हैं, अपने गांव में उनका विरोध हो रहा है. पूरे देश में किसान पंचायत कर रहे हैं. भाजपा सरकार 4 वर्ष पूरे होने पर अपनी तारीफ कर रही है, जबकि सच्चाई बिल्कुल उलट है. चंद्रशेखर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी या नहीं, इसका फैसला पार्टी की कमेटी तय करेगी.