लखनऊ :भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों से मिलने इको गार्डन पहुंचे.
दरअसल, लखनऊ में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के सैकड़ों आरक्षण पीड़ित ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर वो मुख्यमंत्री आवास और बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी कर चुके है.
साथ ही उन्होंने विधानसभा के सामने भी प्रदर्शन किया है. हालांकि अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं हैं. इनका आरोप है कि भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण दिया गया है और एससी वर्ग को भर्ती में 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण दिया गया है.
यह भी पढ़ें :सपा कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, लेंगे पार्टी की सदस्यता
इसे लेकर ये लोग काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, शनिवार को इको गार्डन पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार पिछड़े वर्ग को उनका हक नहीं दे रही है. जब तक इनका हक नहीं मिलेगा, तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
कहा कि इतने पर भी मांग पूरी न हुई तो इससे बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार ने हमेशा पिछड़े वर्ग से जो वादा किया, वो कभी पूरा नहीं किया. अब हम इनके साथ खड़े हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे इको गार्डन इसके पहले भी हमने इन अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी और आज फिर दोबरा इनसे मिलने आया हूं. सरकार इन अभ्यर्थियों की आवाज नहीं सुन रही है. ये कई महीनों से धूप और गर्मी में प्रदर्शन कर रहे है. कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि इनका हक इन्हें जल्द से जल्द दिया जाए .