नई दिल्ली:देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया था.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं - नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को दिल्ली के कई जगहों पर हुए प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक चंद्रशेखर ने मार्च निकालने का फैसला लिया था. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या बगैर अनुमति के चंद्रशेखर की ओर से मार्च निकाला जाता है या नहीं ?
Last Updated : Dec 20, 2019, 2:43 PM IST