पलामू :भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण मंगलवार की शाम पलामू पहुंचे. पलामू पहुंचने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इसके बाद मेदिनीनगर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई और यह संघर्ष तब तक नहीं जीत सकते हैं, जब तक आप एकजुट होकर समर्पित कार्यकर्ता नहीं बनेंगे.
उन्होंने कहा कि भीड़ भेड़ होती हैं और भेड़ कोई युद्ध नहीं जीतती है. उन्होंने कहा कि हमें भेड़ के बदले शेर बनना है. उन्होंने कहा कि हम अपने जीते जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशी राम के सपना को पूरा करके दिखाएंगे. इससे पहले हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग भेदभाव और जातिवाद करते हैं जो जूल्म और अत्याचार करते हैं और जो आज भी गैर बराबरी करते हैं. जो आपके हाथों का छुआ पानी नहीं पीते हैं, वह राजगद्दी नहीं दे सकते हैं.