उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भावेश कुमार होंगे यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त - भावेश कुमार

भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह प्रदेश के अगले और चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में उनके नाम पर सहमति जताई है.

भावेश कुमार होंगे यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त
भावेश कुमार होंगे यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त

By

Published : Feb 4, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त पूर्व डीजीपी भावेश कुमार होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठी कमेटी ने इनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना कमेटी की बैठक में शामिल रहे.

पढ़िए पूरी खबर

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठी कमेटी ने कई नामों पर चर्चा की. इस पद के लिए करीब 70 लोगों ने आवेदन किया था. इसके लिए आईएएस अफसर, पूर्व अफसर के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों ने भी आवेदन किया था. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावेश कुमार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के पास भावेश कुमार के नाम की फाइल भेजने के निर्देश दिए हैं. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस पर अपनी सहमति जताई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details