उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भावेश कुमार सिंह बने मुख्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल ने किया अनुमोदन - मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश को अपना नया मुख्य सूचना आयुक्त मिल गया है. गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. बता दें कि प्रदेश में गत दो वर्ष से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली चल रहा था.

भावेश कुमार सिंह
भावेश कुमार सिंह

By

Published : Feb 4, 2021, 5:08 PM IST

लखनऊः रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर सहमति बनाकर राजभवन भेजे गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में दो साल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था. अब मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर लग चुकी है.

राज्यपाल ने किया अनुमोदन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दे दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्य समिति की बैठक में भावेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति जताकर अनुमोदन के लिए फाइल राजभवन भेजी गई थी. जिसके बाद गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनुमोदित कर दिया है.

दो साल से रिक्त था पद
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले करीब दो साल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था. इससे पहले मुख्य सूचना आयुक्त रहे जावेद उस्मानी का कार्यकाल 19 फरवरी 2019 को खत्म हो गया था. जिसके बाद अब प्रदेश को नया मुख्य सूचना आयुक्त मिल गया है.

जानिए कौन हैं भावेश कुमार सिंह
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह 1987 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कप्तान रहे हैं. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक भी रहे हैं. विगत वर्ष वह पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जिन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details