लखनऊ : भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ की अपनी अलग पहचान है. इस विश्वविद्यालय का नाम यहां के महान संगीतकार पंडित विष्णु नारायण भातखंडे के नाम पर रखा गया था. पूर्व में इसका नाम मैरिज कॉलेज ऑफ म्यूजिक हुआ करता था. भातखंडे समविद्यालय (Bhatkhande Sangeet Sansthan University in lucknow) के नाम से विश्व विख्यात हुआ, लेकिन बीते साल योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस संस्थान को पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा देते हुए भातखंडे संस्थान से भारतीय संस्कृति विश्वविद्यालय बनाया. विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस संस्थान के खस्ताहाल व्यवस्था में सुधार होगा.
गठन के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि इस संस्थान को 2 साल के बाद अपना नियमित कुलपति मिल जाएगा, लेकिन सरकार की ओर से नवंबर 2022 में कुलपति नियुक्त होने के बाद अभी तक कुलपति का इंतजार खत्म नहीं हुआ है. मौजूदा समय में विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी कल्चरल डिपार्टमेंट के अधिकारी को सौंपी गई है. 16 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रो. मांडवी सिंह को भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त (no vice chancellor in university) किया. प्रो मांडवी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रही हैं. लगभग दो वर्षों से खाली कुलपति के पद पर प्रो मांडवी ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रजिस्ट्रार व अन्य पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव तुहिन द्विवेदी ने बताया कि 'नई कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह को जब कुलपति नियुक्त किया गया तो उस समय शिमला में भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं. उसकी रिपोर्ट सबमिट करने के बाद उन्हें अपने मूल विश्वविद्यालय से रिलीविंग लेटर लेना था, पर इसी दौरान उनके पिताजी का देहांत हो गया. जिस कारण उनके ज्वाइन करने में थोड़ा विलंब हो रहा है. उन्होंने बताया कि वह अगले सप्ताह तक हर हाल में कुलपति का चार्ज ले लेंगी.