लखनऊः आज अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो सोच समझकर ही निकले. क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के साथ कई राजनीतिक दल शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन के कारण कई रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है, जिससे आपको समस्या हो सकती है. उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दलों ने दो दिन पहले से ही आज के प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
भाकियू का प्रदेश भर में प्रदर्शन आज, सपा और आप भी हो सकती है शामिल - farm bill 2020
राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर की सीमाओं के अंदर प्रदर्शन करेंगे. जिसको देखते हुए यातायात विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं ट्रैफिक पुलिस सड़क जाम जैसी स्थिति पैदा होने के दौरान वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन भी करेगी.
लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर की सीमाओं के अंदर प्रदर्शन करेंगे. जिसको देखते हुए यातायात विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं ट्रैफिक पुलिस सड़क जाम जैसी स्थिति पैदा होने के दौरान वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन भी करेगी.
प्रदर्शन के चलते लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चिनहट का बाहरी इलाका, पारा, मलिहाबाद में भारतीय किसान यूनियन की पूरी सक्रियता के साथ प्रदर्शन करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कई राजनीतिक दल जैसे आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के लोग भी प्रदर्शन कर सकते हैं. इनके प्रदर्शन के चलते सड़क जाम की समस्या खड़ी हो सकती है, जिससे लोगों को ही परेशानी होगी.
क्या है यातायात विभाग का प्लान
डीसीपी ट्रेफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन और आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है. वहीं इसको देखते हुए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. प्रदर्शन के दौरान अगर सड़कें जाम होती हैं तो तत्काल रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन को देखते हुए इमरजेंसी वाहनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर जाम के दौरान एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन फंसते हैं तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला जाएगा.
इमरजेंसी वाहनों के लिए हेल्पलाइन
ट्रैफिक कंट्रोल रूम -0522-2481001
मोबाइल -7311190195, 9454405155