लखनऊ: संसद से पास हुए कृषि बिल के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने सैकड़ों किसानों के साथ राजधानी में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भी भाकियू कार्रकर्ताओं ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की.
भारतीय किसान यूनियन ने कृषि बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने किसान बिल का विरोध करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह बिल कृषि क्षेत्र में कंपनी राज को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है. देश के अनेक हिस्सों में किसान इसके विरोध में आवाज उठा रहे हैं. इस बिल ने किसानों को इस कानून के जरिए गुलाम बनाने का रास्ता खोल दिया है.
चित्रकूट जिले के किसानों ने सदर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार से किसान विरोधी विधेयक को वापस लेने की अपील की है. कृषि बिल के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिले के किसानों ने सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. किसान नेताओं ने सरकार को किसान विरोधी बताया है और इसे किसान के साथ छलावा बताया है.