लखनऊ: जागरूकता ही बचाव है, इसी उद्देश्य के तहत मलिहाबाद क्षेत्र की किसान यूनियन नेताओं ने गांव में जाकर किसानों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे हैं.
लखनऊ: भाकियू नेताओं ने मास्क वितरित कर लोगों को किया जागरूक - भाकियू के नेता बांट रहे मास्क
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जिम्मा उठाया है. गुरुवार को भाकियू नेताओं ने लोगों को मास्क वितरित कर घरों में रहने की अपील की.
भाकियू नेताओं ने मास्क वितरित कर लोगों को किया जागरूक.
लॉकडाउन के उपरांत क्षेत्र में किसानों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का जिम्मा भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के सदस्यों ने लिया है. किसान नेता नीलकमल पांडे ने किसानों को जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए.
साथ ही लोगों से घरों में ही रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है. किसान यूनियन के सदस्यों ने क्षेत्र भ्रमण कर गांव के सैकड़ों गरीब किसानों को मास्क वितरित किया.