उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमौसी एयरपोर्ट पर भाकियू नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन - bhartiya kisan union leader rakesh tikait

राजधानी लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन और ग्रामीणों के बीच लगातार वाद-विवाद और धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को ग्राम वासियों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे और उनके धरना प्रदर्शन को धार देने का काम किया.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन.

By

Published : Nov 16, 2019, 2:50 PM IST

लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. अमौसी एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द बसे गांव के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व में जब टर्मिनल तीन बनने का प्रस्ताव आया तो ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन कर काम रोक दिया, जिसमें किसान यूनियन के नेताओं, एयरपोर्ट अधिकारियों और प्रशासन के बीच एक समझौता हुआ था कि जब तक किसानों की मांगें पूरी तरह नहीं मान ली जाती हैं, तब तक एयरपोर्ट किसानों की जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं कराएगा.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सीएम योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को किया तलब

किसान यूनियन और ग्राम वासियों का धरना प्रदर्शन
किसानों का आरोप है कि समझौता होने के बावजूद एयरपोर्ट अधिकारी और उनके ठेकेदार मनमाने ढंग से अपना काम करा रहे हैं, जिसको लेकर किसान यूनियन और ग्राम वासियों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया, जो धरना प्रदर्शन लगातार एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल तीन बिल्डिंग के सामने जारी है.


एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

धरने को धार देने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा प्रशासन से बात करने के लिए शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर उनका भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो उत्तर प्रदेश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, सब पर धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा. किसानों को उनका वाजिब हक दिलाया जाएगा.
-राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाकियू

ABOUT THE AUTHOR

...view details