मुजफ्फरनगर:किसानों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन संगठन ने अपना ड्रेस कोड लागू कर दिया है. अब पदाधिकारी या कार्यकर्त्ता अगर किसी भी अधिकारी से मिलने जाएंगे या फिर कोई धरना प्रदर्शन करेंगे या संगठन की मीटिंग में जाएंगे तो वह हरा गमछा, टोपी या पगड़ी और बिल्ला पहनकर ही जाएंगे, जिससे उनकी पहचान बनी रहे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन का ड्रेस कोड लागू करते हुए 23 अक्टूबर को बकायदा एक लैटर जारी कर सभी प्रदेशों के अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि अब वह अगर कहीं भी किसी भी अधिकारी से मिलने और किसी भी धरना प्रदर्शन या फिर संगठन की मीटिंग में जाएंगे तो वह अपना हरा गमछा, टोपी या पगड़ी और बिल्ला पहनकर ही जाएंगे वरना नहीं जाएंगे.