लखनऊ :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में आज भारतीय जन सेवा पार्टी का विलय हुआ. भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य, राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली, राष्ट्रीय सलाहकार खालिद इस्लाम सहित कई अन्य धर्मगुरु शामिल रहे. इन्होंने और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय हुआ है. इस विलय से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और मजबूत हुई है. हम इस मजबूती और लगातार शामिल हो रहे लोगों के कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएंगे. सत्ता का परिवर्तन करेंगे.
उन्होंने सुहेलदेव भासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करने के सवाल पर कहा कि समान विचारधारा के लोग एकजुट हो रहे हैं तो अच्छी बात है. हालांकि अखिलेश यादव के साथ उनकी खुद की पार्टी के गठबंधन के सवाल को वह टाल गए.
कहा कि जब यह होगा तो सबको पता चल जाएगा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मायावती खुद वोट काटने वाले पार्टी के रूप में काम करती हैं. हम उनसे भी कहेंगे कि वह भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में आ जाएं.