उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशभक्ति-सामाजिक मुद्दों पर आधारित लेखन ने दिलाया भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान: डॉ. रामबोध पाण्डेय - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदी नाट्य लेखन में अभिनव के नए प्रयोग करने वाले डॉ. रामबोध पाण्डेय को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान दिया गया. रामबोध पाण्डेय देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों के नाटकों के लिए साहित्य जगत में जानें जाते हैं.

भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान से सम्मानित रामबोध पाण्डेय से खास बातचीत.

By

Published : Aug 5, 2019, 10:01 AM IST

लखनऊ: हिंदी नाट्य लेखन में अभिनव प्रयोग करने वाले प्रतापगढ़ के रामबोध पाण्डेय को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान दिया गया. सम्मान के तौर पर उन्हें 20 हजार रुपये और सरस्वती प्रतिमा के साथ प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. रामबोध पाण्डेय देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों के नाटकों के लिए साहित्य जगत में जानें जाते हैं. वह अपनी नाट्य संस्था के जरिए कई सालों से आधुनिक विषय वस्तु पर केंद्रित नाटकों का मंचन करते रहे हैं. उनका मानना है कि हिंदी नाटकों को मंच विधान के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है.

भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान से सम्मानित रामबोध पाण्डेय से खास बातचीत.

मैंने अपने नाटकों में आधुनिक विषय वस्तु और शैली का प्रयोग किया है. नाट्य मंचन में पहले जो वर्जन आए थे उन्हें तोड़कर नए प्रयोग किए गए हैं. सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों से जुड़े विषयों पर नाटक का लेखन किया है, जिसकी समसामयिकता की वजह से नाटक को लोगों ने खूब पसंद किया है. दहेज बेदी और पन्नाधाय दोनों ही नाटक बेहद लोकप्रिय हैं. 1949 से लेकर 1999 के करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान से लड़ने वाले एक ऐसे परिवार को केंद्र में रखकर नाटक लिखा है, जिसकी चार पीढ़ियां पाकिस्तान से युद्ध में शहीद हो चुकी हैं. इस परिवार के चौथे सदस्य ने करगिल युद्ध में अपना बलिदान दिया है. उसकी पत्नी पारो को स्त्री सशक्तिकरण की भूमिका में स्थान दिया है.अगर नाटकों को मान्य परंपराओं से अलग हटकर नए तौर-तरीकों के साथ प्रस्तुत किया जाए तो उन्हें वैसे ही प्रसिद्धि मिल सकती है, जैसे बॉलीवुड की फिल्मों को मिल रही है.
डॉ. रामबोध पाण्डेय, लेखक

ABOUT THE AUTHOR

...view details