लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सभी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. धरना-प्रदर्शन यूनियन अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया.
खंड विकास कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने डीएम से वार्ता करने की मांग की. पुलिस ने वार्ता कराए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ता मोहनलालगंज से मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर चल पड़े. पुलिस ने सभी समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे.