उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का किया घेराव - भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का किया घेराव

यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सभी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया.

etv bharat
भाकियू के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Feb 11, 2020, 11:34 PM IST

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सभी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. धरना-प्रदर्शन यूनियन अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खंड विकास कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने डीएम से वार्ता करने की मांग की. पुलिस ने वार्ता कराए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ता मोहनलालगंज से मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर चल पड़े. पुलिस ने सभी समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें:ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार

इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को माधव खेड़ा पर रोकने का प्रयास किया, तो यूनियन के पदाधिकारी डीसीपी पूजा यादव से नोकझोंक करने लगे. इस दौरान लखनऊ रायबरेली रोड कई किलोमीटर तक जाम लग गया. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीजीआई स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जाकर धरना-प्रदर्शन स्थगित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details