उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के थानेदार ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी का फोन किया ब्लाॅक, जानिए वजह - एसएचओ ने बीजेपी नेता का नहीं उठाया फोन

उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को भी लखनऊ पुलिस तवज्जो नहीं दे रही है. ऐसा ही आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष ने ट्वीट करके लगाया है. आरोप है कि थाने के एसएचओ को 50 काॅल कीं और व्हाटसअप मैसेज भी किए, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने फोन ब्लाॅक कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 8:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर में अपनी कॉल डिटेल पोस्ट करते हुए लिखा है कि एसएचओ साहब को 50 बार कॉल की, लेकिन वे हैं कि उठाते नहीं हैं. कोषाध्यक्ष के ट्वीट करते ही उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि SHO गोसाईंगंज, लखनऊ को उनके CUG नंबर पर मैंने एक घंटे में करीब 50 बार कॉल की हैं. व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भी किए, लेकिन साहेब का एक भी बार कॉल नहीं रिसीव हुआ. एसएचओ साहब एक भी कॉल या मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं. इतना ही नहीं बार बार कॉल करने पर नंबर तक ब्लॉक कर दिया है.



भाजयुमो पदाधिकारी के इस आरोप पर जब सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमाउत से बातचीत को गई तो उन्होंने कहा कि गोसाईगंज थाना प्रभारी साक्ष्य के लिए गए हुए हैं. उनके स्थान पर एडिशनल एसएचओ चार्ज पर हैं, लेकिन वह भी मुहर्रम की ड्यूटी पर हैं. ऐसे में शायद शोर शराबे की वजह से उन्हें कॉल नहीं सुनी होगी. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों समेत अन्य अधिकारियों को सीयूजी नंबर किसी भी हाल में उठाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में एसएचओ का सीयूजी नंबर न उठना सीएम के निर्देशों का उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है.





यह भी पढ़ें : UP Weather Update : तीन दिनों तक जारी रहेगी उमस वाली गर्मी, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details