लखनऊः यूपी के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत ऐशबाग इलाके के मोती नगर चौराहा पर एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ कैंट के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों के साथ महामंत्री अमित मिश्रा भी मौजूद थे. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास कर रही है.
योगी, मोदी के गाए गुन
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की है. उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कई तरह के विकासशील परिवर्तन हुए हैं.