लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को मैराथन बैठकें की. इसमें संगठन के कील कांटों को दुरुस्त किया गया. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर तीन बैठक आयोजित की गई. वहीं, शाम को सरकार के साथ समन्वय को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक हुई.
सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद स्नातक औऱ शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद उम्मीदवारों के चयन पर मुहर लगा दी गई है. जो वर्तमान एमएलसी इन पदों पर हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आगामी चुनाव में उम्मीदवार होंगे. इसके अतिरिक्त संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति जो अब तक किन पदों पर नहीं रहे हैं उनको 6 मनोनयन के पदों पर एमएलसी बनाने के लिए नामों पर विचार किया गया. इसके साथ ही आयोगों और बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए संगठन के किन नेताओं को प्रमुखता से आगे किया जा सकता है, इस मुद्दे पर भी सरकार और संगठन के बीच में समन्वय स्थापित करने की कोशिश की गई. जबकि संगठन की महत्वपूर्ण बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पदाधिकारियों को जुट जाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना पर चर्चा भी हुई.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर तीन बैठक आयोजित की गई. इसमें सबसे पहले प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद में जिले के प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की मीटिंग आयोजित की गई. शाम को सबसे अंत में प्रकोष्ठ और मोर्चों के अध्यक्षों और संयोजक की बैठक हुई. रात में मुख्यमंत्री के आवास पर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष मंगलवार को कल भी महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे.