उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जल्द घोषित होंगे नये पदाधिकारी और एमएलसी के दावेदार, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ में कोर कमेटी की बैठक की. जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक के बाद एक लगातार कई बैठके की गई. इसमें पार्टी के नये पदाधिकारी और एमएलसी के दावेदार पर मुहर लगाई गई.

Etv Bharat
भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

By

Published : Jan 2, 2023, 11:03 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को मैराथन बैठकें की. इसमें संगठन के कील कांटों को दुरुस्त किया गया. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर तीन बैठक आयोजित की गई. वहीं, शाम को सरकार के साथ समन्वय को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक हुई.

भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद स्नातक औऱ शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद उम्मीदवारों के चयन पर मुहर लगा दी गई है. जो वर्तमान एमएलसी इन पदों पर हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आगामी चुनाव में उम्मीदवार होंगे. इसके अतिरिक्त संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति जो अब तक किन पदों पर नहीं रहे हैं उनको 6 मनोनयन के पदों पर एमएलसी बनाने के लिए नामों पर विचार किया गया. इसके साथ ही आयोगों और बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए संगठन के किन नेताओं को प्रमुखता से आगे किया जा सकता है, इस मुद्दे पर भी सरकार और संगठन के बीच में समन्वय स्थापित करने की कोशिश की गई. जबकि संगठन की महत्वपूर्ण बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पदाधिकारियों को जुट जाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना पर चर्चा भी हुई.

भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल पदाधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर तीन बैठक आयोजित की गई. इसमें सबसे पहले प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद में जिले के प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की मीटिंग आयोजित की गई. शाम को सबसे अंत में प्रकोष्ठ और मोर्चों के अध्यक्षों और संयोजक की बैठक हुई. रात में मुख्यमंत्री के आवास पर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष मंगलवार को कल भी महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक को सबोंधित करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संगठन के स्तर पर आयोजित तीन बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए. किस तरह से संगठन को बढ़ाने के लिए आगामी सदस्यता अभियान चलेगा. समाज के अलग-अलग वर्गों को पार्टी से जुड़ने के लिए किस तरह से मोर्चे और प्रकोष्ठ काम करेंगे. इसके साथ ही किस तरह से सरकार के साथ संगठन का संबंध में होगा इस पर कोर कमेटी की मीटिंग में बातचीत की गई. जिसमें तय किया गया कि एमएलसी चुनाव जो कि स्नातक और शिक्षक क्षेत्र में होने हैं, उसमें जो वर्तमान एमएलसी हैं, उन्हीं को भाजपा के टिकट पर लड़ा कर चुनाव में जीत दर्ज की जाए.

इसके साथ ही निकट भविष्य में 6 एमएलसी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. जो कि राज्यपाल को चिट्ठी भेजकर मनोनीत किए जाएंगे. निकट भविष्य में संगठन में उपाध्यक्ष महामंत्री और अन्य पदों पर जो बदलाव किए जाने हैं. इसके अलावा जिलों में जिलाध्यक्ष व क्षेत्रों में पदाधिकारियों की घोषणा भी करने संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंःमुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट के 7 साल के फैसले पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details