उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम चैपालों के माध्यम से ग्राम सम्पर्क अभियान चलाएगी भाजपा - य महामंत्री संगठन बीएल संतोष

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाए, ताकि बूथ को पार्टी का अभेद्य दुर्ग बनाया जा सके.

ग्राम सम्पर्क अभियान चलाएगी भाजपा
ग्राम सम्पर्क अभियान चलाएगी भाजपा

By

Published : Feb 27, 2021, 3:09 AM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने शुक्रवार प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक की. उनके साथ इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी, प्रदेश सहमहामंत्री संगठन, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सम्मिलित हुए.

बूथ मजबूत करने पर दिया जोर
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बैठक में बूथ इकाई की मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हमें बूथ को केन्द्रित करते हुए पार्टी के अभियानों और कार्यक्रमों की योजना रचना तैयार करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाए, ताकि बूथ को पार्टी का अभेद्य दुर्ग बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि जब हम प्रत्येक बूथ पर मजबूती से संगठन खड़ा कर लेंगे तो प्रत्येक चुनाव में पार्टी की विजय होगी.

सरकार के काम को जनता तक पहुंचाएगा संगठन
बैठक में आगामी पंचायत चुनावों और संगठनात्मक कार्यक्रमों-गतिविधियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इसके साथ ही बैठक में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को आत्मसात किए हुए योगी सरकार के बजट पर बधाई भी दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर पार्टी संगठन पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. इस दौरान सरकार की योजनाओं और जनहित में किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.

ग्राम चौपाल करेगी भाजपा
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी इस बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएगीं. साथ ही ग्राम चैपालों के आयोजन के साथ ही गांव-गांव में पार्टी द्वारा ग्राम सम्पर्क अभियान भी चलाया जाएगा. ग्राम चौपालों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित में किए गए फैसलों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details