उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन से राकेश टिकैत को जवाब देगी भाजपा, राजधानी में जुटेंगे 20 हजार किसान - किसान सम्मेलन का आयोजन

इन दिनों किसानों से जुड़े तमाम मुद्दे चर्चा में हैं. किसान आंदोलनरत भी हैं. किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. 18 सितंबर को इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान प्रतिनिधि आएंगे.

किसान सम्मेलन से राकेश टिकैत को जवाब देगी भाजपा
किसान सम्मेलन से राकेश टिकैत को जवाब देगी भाजपा

By

Published : Sep 15, 2021, 3:33 PM IST

लखनऊ:राकेश टिकैत के किसान आंदोलन का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान किया जाएगा. पूरे प्रदेश से 20 हजार किसानों को इस मौके पर भाजपा बुलाएगी. इस बात की जानकारी भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. किसानों से जुड़े तमाम मुद्दे चर्चा में हैं. जिनको लेकर 18 सितंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान इस कार्यक्रम में आएंगे.

हमने किया सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य भुगतान
भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है, किसानों के लिए इतना काम कभी भी नहीं हुआ था. 2017 में हमारी सरकार बनी. इससे पहले बसपा ने 55 करोड़ और सपा सरकार ने 95 करोड़ रुपये गन्ना का भुगतान किया था. बस इतना सा काम पिछली सरकारों ने किया था, हमने अभी तक 1.44 लाख करोड़ भुगतान किया. बकाया भुगतान पेराई सत्र से पहले किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी को करेंगे सम्मानित
भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसान सम्मेलन में हम मुख्यमंत्री को सम्मानित करेंगे. एक बजे स्मृति उपवन में कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें किसान नेताओं को नहीं बल्कि 20 हजार किसानों को बुलाया जाएगा. 30 सितम्बर तक हर मण्डल स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा.

भाजपा को दिलाएंगे प्रचंड जीत
भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिलाएंगे. राकेश टिकैत के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि इसको करने वाले को किसी का समर्थन प्राप्त नहीं है. विपक्ष के पास मुद्दे का अभाव है. वे लोग जनता के बीच जा नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे राकेश टिकैत के आंदोलन में शामिल लोगों को किसान ही नहीं मानते हैं. ये बाहरी लोग हैं. किसान मोर्चा सभी जिला कार्यलय में 17 नवम्बर को सभी जिलों में कार्यक्रम में किसानों को सम्मान करेंगे. हम वास्तविक किसानों की बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details