लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी अगले दो महीने में अपने संगठन में व्यापक बदलाव करेगी. सूत्रों की मानें तो जिले स्तर पर हुए बदलाव के बाद अब क्षेत्रीय अध्यक्ष बदले जाएंगे और उसके बाद में जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बारी आएगी. भाजपा कार्यसमिति की प्रदेश बैठक के बाद पहले जिलों में और उसके बाद में मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठकें होंगी. जिसके बाद संगठन में बदलाव का दौर भी चलेगा. इन बदलावों में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं. इनको प्रमुख पद दिए जा सकते हैं.
भाजपा में अगला बदलाव पार्टी के छह क्षेत्रों में किया जाएगा. इन बदलावों में क्षेत्र में किसी को भाजपा का नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. कानपुर क्षेत्र में ब्राह्मण चेहरा नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनेगा. इसी तरह से गोरखपुर, काशी पश्चिम और बृज क्षेत्र में क्षेत्रीय अध्यक्षों के चयन के बाद जिलों में पदाधिकारियों का बदलाव किया जाएगा. संगठन में बदलाव को लेकर राजनैतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी ने बताया कि 'हमारा संगठन साल भर चलने वाला संगठन है. केवल चुनावों में ही संगठन काम नहीं करता. संगठन काम कर रहा है और जो भी बदलाव होने हैं वह निकट भविष्य में संगठन किए जाएंगे.' उन्होंने बताया कि 'निश्चित तौर पर संगठन के बदलाव में कुछ नए नाम भी सामने आ सकते हैं. जिनको महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी और यह चौंकाने वाले नाम होंगे.'