लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की ओर से लखनऊ में महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर 2017 से लेकर 2022 तक लखनऊ नगर निगम ने शानदार काम किया है. मैं यह भरोसा दिलाती हूं कि आने वाले पांच सालों में भी हम शानदार काम करेंगे. जिसके जरिए लखनऊ को देश का नंबर एक शहर बनाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन के दम पर वह लखनऊ में शानदार जीत दर्ज करेंगी. हर ओर से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है. नगर निगम में इस बार भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ में सुषमा खरकवाल को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है. इन दिनों वे अपने प्रचार अभियान में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक अभियान चल रहा है. जिसमें समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात की जा रही है. बताया कि विपक्ष का कोई अता पता इस चुनाव में नजर नहीं आ रहा. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
लखनऊ को नंबर एक शहर बनाउंगी : सुषमा खरकवाल - भाजपा लखनऊ
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में जीत के लिए चुनावी दौरे और सभाओं की दौर तेज हो गया है. प्रत्याशी डोर टू डोर के साथ प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भी अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में लगे हैं. इसी क्रम में भाजपा से लखनऊ में मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने जीत के बाद लखनऊ शहर को नंबर वन शहर बनाने का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नगर निगम लखनऊ को बजट बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगी ताकि लखनऊ के विकास में नए आयाम जोड़े जा सकें. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिछले पांच साल में लखनऊ नगर निगम ने काफी काम किया है. स्वच्छता रेटिंग में भी सुधार हुआ है. नगर निगम लखनऊ को नंबर वन पर लाने का प्रयास अब हम करेंगे. इसके लिए हर संभव प्रयास होगा. अगले पांच साल में बेहतरीन काम करके लखनऊ को और विकास के पथ पर ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है बीजेपी : शिवपाल यादव