लखनऊ :आगामी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 'ओल्ड इस गोल्ड' प्लान बनाया है. उत्तर प्रदेश में 1300 सीटें पार्षदों की हैं, जिनमें से करीब 800 भाजपा के पास हैं. भाजपा अपने जीते हुए प्रत्याशियों को फिर से मौका देने के मूड में है. माना जा रहा है कि केवल वहीं पर उम्मीदवार बदले जाएंगे जहां आरक्षण में बदलाव हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि महापौर को लेकर भाजपा बड़ा बदलाव करेगी, यहां अनेक टिकट बदले जाएंगे. मथुरा, वृन्दावन जोकि नई सीट है, वहां को छोड़ दें तो बाकी 16 में से 14 टिकट बदले जा सकते हैं.
बता दें कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. दो चरणों में उत्तर प्रदेश में चुनाव होगा. चार मई को पहले चरण का चुनाव होगा, जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसमें टिकट वितरण बड़ा मुद्दा है. जिले से लेकर प्रदेश तक की टीम सक्रिय हो गई है, जिसमें भाजपा का टिकट वितरण बहुत अहम होगा.
निकाय चुनाव में इस तरह से बांटे जाएंगे टिकट :तय किया गया कि नगर निकाय चुनाव प्रभारी औऱ संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. नगर पंचायत के पार्षद औऱ अध्यक्ष का टिकट जिला की टीम तय करेगी. नगर पालिका सदस्य, अध्यक्ष, नगर निगम महापौर और पार्षद क्षेत्र से टिकट फाइनल किया जाएगा. जिले की टीम मंडल का प्रभारी पूरी समीक्षा करेंगे. जिले की कोर कमेटी में प्रस्ताव लाएंगे. नगर निगम, जिले की कोर कमेटी में संयोजक औऱ प्रभारी होंगे जोकि टिकट फ़ाइनल करेंगे.