लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मनोनीत किए जाने वाले थे एमएलसी के मनोनयन का अनुमोदन राजभवन ने कर दिया है. विधान परिषद के विधायक विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. सोमवार की देर रात या सूचना जारी हुई है. लालजी निर्मल-लखनऊ, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व आईएएस नृपेंद मिश्रा के पुत्र साकेत मिश्रा, हंसराज विश्वकर्मा वाराणसी, ब्रज क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी-कासगंज, एएमयू वीसी सर्जन प्रोफेसर तारिक मंसूर-अलीगढ़ और रामसूरत राजभर-आजमगढ़ से इन सभी को भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी मनोनीत करा दिया है.
माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले भारतीय जनता पार्टी समाज के अलग-अलग वर्गों में संदेश देने के लिए एमएलसी पद के लिए 6 नाम राज्यपाल को प्रेषित कर सकती है. मनोनीत होने वाले एमएलसी के पद विधान परिषद में काफी समय से रिक्त चल रहे थे. छह प्रमुख नामों की चर्चा भी होने लगी थी. इसमें प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे नरेंद्र मिश्र के पुत्र, एक मुस्लिम नाम तारिक मंसूरी के अलावा एक दलित और दूसरे नामों पर चर्चा चल रही थी. जिसके बाद सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश में मनोनीत किए जाने वाले थे एमएलसी के मनोनयन का अनुमोदन राजभवन ने कर दिया है. इसको लेकर अधिसूचना की एक सूची भी जारी की गई है.
लंबे समय बाद विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 6 नए एमएलसी मनोनीत - एमएलसी के मनोनयन का अनुमोदन
a
22:35 April 03
Last Updated : Apr 3, 2023, 11:04 PM IST