लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 21 जनवरी से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह यहां कई सांगठनिक बैठकें करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वह राजधानी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वह यहां सरकार, संगठन और समाज के महत्वपूर्ण लोगों से संवाद करेंगे. नड्डा के इस दौरे को योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नड्डा राजधानी लखनऊ में बीजेपी के सोशल मीडिया वालंटियर और प्रबुद्ध वर्ग के अलावा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
तैयारियों में जुटे रहे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे रहे. यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला समेत अन्य नेता बुधवार की शाम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने खुद से कमान संभाली है. उन्होंने मौके पर खड़े होकर कार्यालय की सफाई, सजावट और तैयारियां करवाईं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी मुख्यालय पर तैयारियां जोरों-शोरों पर. 1:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे. शाम को चार बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में वह पार्टी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ मंत्रणा करेंगे. इसके पश्चात वह प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यालय में ही बैठक करेंगे. रात नौ बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी होगी.
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जेपी नड्डा 22 जनवरी को सुबह 9:45 बजे चिनहट में ग्रामीणों की मंडल बैठक करेंगे. सुबह 11 बजे नड्डा सीएमएस विस्तार में लखनऊ महानगर एवं जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में अवध और कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. 22 जनवरी को जेपी नड्डा दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यालय में क्षेत्र के भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे वह इसी स्थान पर सोशल मीडिया वालंटियर को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे जहां उनका संबोधन होगा.