लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित भारतीय जनता पार्टी ने गोला गोकरननाथ उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. चुनाव आयोग में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई स्टार प्रचारकों की सूची में अधिकांश मंत्रियों को शामिल किया गया है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और केंद्र के कई वरिष्ठ नेताओं को इस टीम में रखा है. एक उपचुनाव के लिए इतनी भारी-भरकम स्टार प्रचारकों की फौज रखे जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस उपचुनाव में भाजपा 1% भी रिस्क नहीं लेना चाहती. हार को लेकर भाजपा तैयार नहीं है. इसका असर निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी पड़ सकता है.