उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने एमएलसी पद की रिक्त दो सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानिए कौन हैं - declared names of MLC candidates

राजधानी में मंगलवार को देर रात भाजपा ने एमएलसी पद की रिक्त दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की ओर से पत्र जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 11:26 AM IST

Updated : May 17, 2023, 11:45 AM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी पद की दो रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को देर रात अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. भाजपा ने दो प्रदेश उपाध्यक्षों को पहले तो पदोन्नति का तोहफा दिया, इसके बाद में उनको एमएलसी सीट से भी सुशोभित करने की तैयारी कर ली है.

ग्राफिक

भाजपा ने कानपुर क्षेत्र के अध्यक्ष रहे और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और भिनगा के रहने वाले पद्म सेन चौधरी को एमएलसी का टिकट दिया है. दोनों नेताओं के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 मई है. 29 मई को चुनाव होंगे, मगर उम्मीद की जा रही है कि दोनों प्रदेश उपाध्यक्ष की एमएलसी पद पर नियुक्ति निर्विरोध ही हो जाएगी. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि कोई ब्राह्मण या फिर दलित उम्मीदवार एमएलसी पद के लिए चुना जाएगा, लेकिन संगठन ने सारे कयास दरकिनार करके पिछड़े वर्ग और सवर्ण वर्ग से उम्मीदवार को चुना है. यह दोनों सीटें हाल ही में खाली हुई थीं, जिनकी चुनाव कराने की अधिसूचना चुनाव आयोग ने कर दी है. 18 मई तक नामांकन की अंतिम तिथि है, जबकि 29 मई को चुनाव होगा.

जारी सूची

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में इन दोनों नेताओं को एमएलसी पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. दोनों ही नेता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और रीति नीति से परिचित हैं. लंबे समय का संगठन का अनुभव है. क्षेत्रीय से लेकर के प्रदेश स्तर तक संगठन को संभाल चुके हैं. ऐसे में भाजपा ने महापौर पद पर आमतौर से कार्यकर्ताओं का चयन करने के बाद एमएलसी पर भी कार्यकर्ता ही चुने हैं.

यह भी पढ़ें : ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारेगी सरकार, यूपी में छह हजार से अधिक बनेंगे खेल मैदान

Last Updated : May 17, 2023, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details