उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी को चुना, कहा- 2014 से बड़ी होगी लोकसभा चुनाव 2024 की जीत

लखनऊ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यसभा सीट के लिए चुना गया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी को धन्यवाद किया है.

etv bharat
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी

By

Published : May 31, 2022, 3:36 PM IST

Updated : May 31, 2022, 4:58 PM IST

लखनऊ:राज्यसभा के नमांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से बेहतर जीत भाजपा को 2024 में मिलेगी. यह तय है कि भाजपा को 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी. अब कोई भी ताकत बीजेपी को जीतने से नहीं रोक सकती है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी जीत की रीढ़ हमारा कार्यकर्ता है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यसभा सीट के लिए चुना गया है.


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को 2012 में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. इस जीत से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का नगर निगम चुनाव में डंका बज गया था. वहीं, 2014 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में 73 सीटें जीतने का मौका मिला था. इसमें से 71 भाजपा ने और 2 अपना दल ने जीती थीं. इस चुनाव में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शानदार जीत दिलवाई थी. लेकिन सात साल बीत जाने पर भाजपा की ओर से वाजपेयी को कोई अहम दायित्व नहीं दिया गया था. चुनाव के समय उनको ज्वाइनिंग कमेटी का चेयरमैन जरूर बनाया गया था. इसके बाद बड़े नेताओं को ज्वाइन करवा कर उन्होंने भाजपा को काफी लाभ पहुंचाया था.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी

यह भी पढ़ें: एमपी के इंदौर में 7 साल के बच्चे ने संभाला हाईकोर्ट चौराहे का ट्रैफिक, देखें वीडियो

ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि राज्यसभा में मुझे पार्टी ने चुना है. यह मेरे लिए गर्व का विषय है. उन्होंने समान नागरिक सहिंता और जनसंख्या नियंत्रण बिल के राज्यसभा में आने पर कहा कि जो भी पार्टी की ओर से कहा जाएगा, हम वही करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 31, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details