उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के स्मृति उपवन में 'भारत महोत्सव' 2021 का हुआ रंगारंग शुभारंभ - लखनऊ की खबरें

लखनऊ के स्मृति उपवन में मंगलवार को 'भारत महोत्सव' 2021 का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में जगन्नाथ पुरी के प्रधान पुजारी स्वामी मधुसूदन सिंगारी व अयोध्या धाम के महंत आचार्य बाल मुकुंद महाराज को 'भारत महोत्सव गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया.

'भारत महोत्सव' 2021 का हुआ रंगारंग शुभारंभ
'भारत महोत्सव' 2021 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

By

Published : Nov 30, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ : सम्पूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक बनकर उभरे 'भारत महोत्सव' 2021 का मंगलवार को कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में रंगारंग शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथपुरी के प्रधान पुजारी स्वामी मधुसूदन सिंगारी और विशिष्ट अतिथि अयोध्याधाम के महंत आचार्य बाल मुकंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि जगन्नाथपुरी के प्रधान पुजारी स्वामी मधुसूदन सिंगारी और विशिष्ट अतिथि अयोध्याधाम के महंत आचार्य बाल मुकंद महाराज को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर भारत महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया.

भारत महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्रीराम की वन्दना से हुई. इसी क्रम में रुद्र कला अकादमी के कलाकारों आंशिका, पर्णिका, दीपांशी, खुशी, आयुषी और इशिका ने 'श्रीरामचन्द्र कृपाल भाजमन' पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.


भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित इस प्रस्तुति के बाद पुरी डांस एकेडमी, उड़ीसा से आए कलाकारों सावित्री महापात्रा, अंकिता अनुगमन, सौभाग्यिनी वर्णाली और विदुरिता ने दक्षिण भारतीय नृत्य शैली भरतनाट्यम के अन्तर्गत गीत गोविन्द की मनोरम प्रस्तुती दी. इसी क्रम में इन कलाकारों ने माता दुर्गा के नौ रूपों और माता लक्ष्मी की महिमा का गुणगान अपने नृत्य से किया.

भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरांत रिदम डांस फैक्ट्री के कलाकारों सृष्टि, रवीना, रूबी, शशांक और गौरव ने गणेश जी की स्तुति के उपरांत आओ जी आओ घूमर जी पर घूमर नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी. इसी के साथ ही इन कलाकारों ने इश्क सूफियाना गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता.

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत कोरोमोनिया जोन म्यूजिक एंड डांस एकेडमी के कलाकारों वर्तिका सक्सेना, इशिका जैन, अनन्या तिवारी, वंशिता रावत, सृष्टि रस्तोगी ने सृष्टि सोनी के नृत्य निर्देशन में ए वतन गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति की भावना का सूत्रपात किया. इसी क्रम में आरबीएस डांस एकेडमी के कलाकारों ने शेखर राजवंशी के नृत्य निर्देशन में मेरे देश की धरती, अंकिता बाजपेयी ने मेरा प्यारा हिन्दुस्तान गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर भारत की एकता अखण्डता से परिचित कराया.

इसे भी पढ़ें-Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत

देश भक्ति से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के बाद हार्ट एण्ड सोल ग्रुप के कलाकारों ने सलाम लखनऊ की प्रस्तुति दी. इसमें लखनऊ की कला-संस्कृति और सभ्यता को नृत्य के माध्यम से दर्शाया. इस शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी. दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत राइजिंग डांस एकेडमी के कलाकारों ने राधा कृष्ण लीला प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details